
कोबिड – प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन, कोरोना के बढ़ते आंकड़े के बीच बेपरवाही
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अप्रैल 2021, जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर कल ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए थे जिले में 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
.
जिले में कोरोंना प्रोटोकाल के चलते धारा 144 लागू है प्रतिबंधात्मक आदेश जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गए है। भीड़ एकत्र होने पर प्रतिबन्ध है। मास्क का उपयोग, सोसल डिस्टेंस का पालन करना, सेनेटाइजर से हाथ से होते रहने के उपाय अनिवार्य है किन्तु इनका कोई असर आम लोगों पर नहीं दिखाई दे रहा है। यहां तक कि जिला कलेक्ट्रेट के आसपास और परिसर में ही लोग कोबिड प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन करते नजर आ रहे है। जनसुनवाई के दौरान शिकायत शाखा में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इन तमाम अव्यवस्थाओ के बाद भी इन्हें रोकने के कोई प्रयास प्रशासन द्वारा नहीं किए जाने की चर्चा है।