जमगांव पंचायत सचिव व रोजगार सहायक को हटाने की मांग

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 नवम्बर 2022, ग्राम पंचायत जमगॉव के निवासी ग्रामीणों ने शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं शासकीय योजनाओं के कार्यों से संतुष्ट नहीं है जिस कारण समस्त ग्रामवासीयो ने सचिव व रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत से अन्यत्र स्थानान्तरण की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को आवेदन देकर जनहित में कार्यवाही की मांग की है।

लिखित आवेदन के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2019-20 में सी.सी. रोड निर्माण कार्य भीखम के घर से शिवराम के घर तक सीसी मार्ग राशि 2.86 बिना कार्य के राशि का आहरण कर लिया गया। सचिव शिवकुमार चंदेल द्वारा राशि का दुरुपयोग किया गया है। सचिव एवं रोजगार सहायक ग्राम पंचायत क्षेत्र में उपस्थित होकर नियमित कार्य नहीं कर रहे है। उनके द्वारा कार्य का अनदेखा किया जा रहा है जिससे ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड रहा है। मनरेगा से पांच वर्षों के कार्यकाल से स्वीकृत कार्यों में बिना कार्य के राशि का आहरण करा दिया है। जो शासकीय राशि के दुरूपयोग की श्रेणी में आता है।

2 अक्टूबर गांधी जयंती को ग्राम सभा में ग्रामवासी सरपंच उपसरपंच व पंचगण के द्वारा विकास के संबंध में विगत वर्षों की जानकारी चाहने पर सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम सभा को बंद कर अन्यत्र चले गये। ग्राम सभा के प्रस्ताव 02.10.2022 के अनुसार भृष्ट मेट ओमप्रकाश गुप्ता एवं ओमप्रकाश चकवर्ती को हटाया जाना प्रस्तावित किया गया है। किन्तु भृष्ट सचिव व रोजगार सहायक के अप्रत्यक्ष रूप से शासकीय राशियों का दुरूपयोग कर हड़पा जा रहा है।
नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास से लाभांवित कराये जाने के बजाय अपात्र हितग्राहियों से मेलजोल कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया जो संदेहास्प्रद है।

अतः उपरोक्त ग्राम पंचायत जमगॉव के सचिव व रोजगार सहायक का पद में बने रहना आम जनता के हित के विरूद्ध है। उक्त दोनो कर्मचारियों को अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाना ग्रामवासियों के हित में है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गंभीरतापूर्वक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000