
36 सीटर बस में 120 यात्री थे, परिवहन विभाग ने नहीं की कार्यवाही
जनपथ टुडे, भोपाल 18 फरवरी 2021, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में 51 यात्रियों की मौत हो चुकी है। उम्मीद थी कि आज परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बताएंगे बुधवार को प्रदेश में कहां क्या कार्यवाही हुई।
36 सीटर बस में 120 यात्री सवार थे
मुरैना में 36 सीटर बस पर 120 यात्री सवार थे। 60 यात्री बस स्टैंड से बैठे थे और 20 यात्री तो आरटीओ चेकपोस्ट से ही सवार हुए थे, बावजूद इसके न तो बस को रोका गया और न ही कोई कार्यवाही हुई। खबर सामने आने के बावजूद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस बारे में की गई कार्यवाही की कोई जानकारी नहीं दी है।
मंत्री जानकारी दे बुधवार और गुरुवार को कहां कितनी कार्यवाही हुई?
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को घटना की सूचना मिलते ही सीधी के लिए रवाना होना चाहिए था परंतु नहीं हुए। दूसरे दिन मुख्यमंत्री के साथ भी नहीं गए। गुरुवार को प्रेस के सामने आकर जानकारी देना चाहिए कि कहां कितनी कार्यवाही हुई ताकि पता चले कि सरकार संवेदनशील है और सीधी जैसा हादसा दोबारा नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन आज भी ऐसा नहीं हुआ 36 सीटर बस में 120 यात्रियों की सवारी वाले मामले में मुरैना के आरटीओ को सस्पेंड करना तो दूर की बात, मंत्री जी ने जांच कराने तक की बात नहीं की।
नहर के पास से गुजर रहे 36 सीटर बस में 120 यात्री सवार थे
कुछ प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों ने दावा किया है कि 17 फरवरी 2021 दिन बुधवार को मुरैना देवगढ़ चेन्नई रूट जो नहर के किनारे से गुजरता है। दोपहर करीब 2 बजे बस नंबर एमपी MP- 06P 0906 गुजरी। ये बस 36 सीटर थी लेकिन 120 से ज्यादा यात्री ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। बस के अंदर 60 के करीब और इतने ही उसकी छत पर सवार थे। चौंकाने वाली बात यह है कि बस स्टैंड से रवाना होने के बाद बस आरटीओ चेक पोस्ट से भी गुजर गई। यहां भी सवारी इंतजार कर रही थी, ड्राइवर ने बस रोकी और सभी को चढ़ा लिया। ओवरलोड बस नहर किनारे भी तेज स्पीड में चली जा रही थी। बस में ओवरलोडिंग इतनी ज्यादा थी कि उसका एक किनारा नहर की तरफ झुकने लगा था।
बस का अस्थाई परमिट लेकर ओवरलोडिंग
मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट में जांच करने पर बस मुरैना निवासी फिरंगी सिंह परमार के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। परिवहन विभाग से अस्थाई परमिट लेकर इसे चलाया जा रहा है।