
क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 24 करोड के ऋण स्वीकृत किये गए
कोणार्क मैरिज गार्डन डिंडौरी में संपन्न हुआ क्रेडिट आउटरीच का कार्यक्रम
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 8 नवंबर 2021, आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में 15 नवंबर 2021 तक क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सोमवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के द्वारा कोणार्क मैरिज गार्डन देवरा तिराहा डिंडौरी में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी बैंकों को रोजगारोन्मुखी ऋण योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने तथा सीडी रेशयो को बढाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी हितग्राहियों को सफल होने तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अग्रणी जिला प्रबंधक मोहन चौहान ने बताया कि क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान एग्रीकल्चर एवं एमएसएमई के तहत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने 3.996 करोड़, भारतीय स्टेट बैंक ने 4.81 करोड़ और सभी बैंकों के द्वारा 15.26 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बी.एस. लालवानी, स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक भास्कर झा, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल तिलक राज शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती मीना परते सहित शासकीय विभागों के प्रमुख एवं बैंकों के उपभोक्ता मौजूद थे।