
आज शाम तक 13 मिले कोरोना पॉजिटिव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 सितम्बर 2020, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 400 पार कर गया है। आज शाम तक जिले में 13 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसके साथ जिले में आज शाम तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 427 हो चुकी है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार जिले में ब्लॉक अनुसार पाए गए पॉजिटिव केसो की जानकारी निम्न प्रकार है :-
(विक्रमपुर) डिंडोरी 03
शाहपुरा 01
बजाग 02
करंजिया 07
समनापुर 00
मेहंदवानी 00
अमरपुर 00
कुल 13
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज शाम की स्थिति में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 427 हो चुकी है।
जिला मुख्यालय के वार्ड 15 में पॉजिटिव पाए गए तीनों व्यक्ति पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिवारजन बताए जा रहे है वहीं करंजिया में एक पुलिसकर्मी और दो लोग पूर्व मेंसंक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों के परिवार से है साथ ही बजाग में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में एक रायगढ़ से आया है वहीं एक महिला पूर्व से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थी।