
पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मी आवेदन लेने जारी
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 13 दिसंबर 2021, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। 13 दिसंबर से नाम निर्देशन प्रक्रिया प्रारंभ होते ही उम्मीदवारों में सक्रीयता देखी जा रही हैं। परंतु अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। अमरपुर जनपद क्षेत्र में सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशिन पत्र जमा करने हेतु 7 क्लसटर बनाए गए हैं। जिसमें सक्का क्लसटर में 6 ग्राम पंचायत, किसलपुरी में 5, चांदपुर में 6, अमरपुर में 6, बटिया में 7, भानपुर में 7 एवं देवरी में 5 ग्राम पंचायत समलित हैं।
पहले ही दिन जनपद पंचायत के 4, सरपंच पद के 17 एवं पंच पद के 63 आवेदन अभ्यर्थियों द्वारा लिए गए हैं। आज अंतिम समय तक किसी भी पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किए गए हैं। अभ्यार्थी उच्चतम न्यायालय के निर्णय के इंतजार में हैं। इसके बाद ही नाम निर्देशन पत्र जमा होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।