
मुख्यमंत्री कन्या विवाह के जोड़ों को नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने छाता और टिफिन सेट किया भेंट
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 1 मार्च 23, मुख्यमंत्री कन्या विवाह के जोड़ों को नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने छाता और टिफिन सेट भेंट किया। साथ ही बारातियों का गुप्ता ट्रेडर्स, संदीप मोटर और बालाजी ज्वेलर्स के संचालकों ने भव्य स्वागत किया।
गौरतलब है कि मुख्यंमत्री कन्या विवाह योजना में जिले के 300 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस के द्वारा के द्वारा बारात का भव्य स्वागत किया गया। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी संदीप दत्त तिवारी, सूर्यकांत गुप्ता और उमेश नायक के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह में आए अतिथियों के लिए व्यापक तैयारियां की गई। जहां नगर के मुख्य प्रतिष्ठान गुप्ता ट्रेडर्स, संदीप मोटर और बालाजी ज्वेलर्स के संचालकों के द्वारा सिद्ध बाबा के सामने विवाह में आए बारातियों का धूमधाम से स्वागत करते हुए बारात में आए मेहमानों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। वही नगर परिषद डिंडौरी की अध्यक्ष सुनीता सारस के द्वारा 300 जोड़ों को छाता और टिफिन सेट भेंट किया गया।