
अतिक्रमणों के विरूद्ध प्रशासन की मुहिम होगी शुरू
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 मार्च 2021, जिला कलेक्टर ने डिंडौरी जिले में शासकीय भूमि, और सार्वजनिक रास्तों में किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। उक्त स्थलों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने नगर पंचायत मुख्यालय के अतिक्रमण को हटाने के लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति अतिक्रमण हटा लें। अतिक्रमण नहीं हटाने पर राजस्व अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जायेगी।