किसलपुरी अग्निकांड : नागपुर से कल रात घर पहुंचे मोहन ने आज अपनी पत्नी और बच्चों का किया अंतिम संस्कार

Listen to this article

तीसरे दिन हो सका मृतकों का अंतिम संस्कार

पत्नी और बच्चों के लिए कपड़े और तोहफे खरीदे थे मोहन ने

 


.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 मार्च 2021, विगत मंगलवार की रात किसलपुरी में हुये हृदय विदारक अग्निकांड में मृत 31, वर्षीय सपना बनवासी का पति और बच्चों का पिता मोहन बनवासी कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉक डॉउन और बन्द यातायात सुविधाओं के कारण नागपुर से कल रात घर पहुँच पाया। जिससे मृतकों का आज तीसरे दिन उसने अंतिम संस्कार किया।


.
गौरतलब है कि मृतक महिला का पति और बच्चों का पिता विगत 2 महीनों से नागपुर रोजी – रोटी कमाने के लिए काम करने गया था। घर में सपना बनवासी कपड़ा सिलाई कर अपना और अपने बच्चों का जीवनयापन करती थी। सब कुछ ठीक चल रहा था किसी तरह जीवन चला रहे थे सब मिलकर बच्चे और बीबी को होली का इंतजार था जब घर का मुखिया मोहन त्यौहार पर घर आने वाला था, पर अचानक न जाने किस क्रूर जालिम की नजर इस गरीब परिवार पर पड़ी और सब कुछ बर्बाद हो गया पूरा परिवार रात के अंधेरे में हमेशा के लिए गुम ही गया। मोहन का पूरा परिवार, उसकी दुनिया ही लुट गई । बीवी के साथ दोनों बच्चे भी उसका साथ छोड़ दुनिया से अलविदा हो गये।

मोहन ने बच्चों और बीबी के लिए कपड़े और तोहफे खरीद रखे थे

मोहन बनवासी जो नागपुर काम करने गया हुआ था, वह होली में घर आने के लिऐ अपनी पत्नी के लिए साड़ी, सेंडल, ओर लड़के के लिए कपड़ा, जूता, ओर बेटी के लिए भी कपड़ा और सेंडल खरीद कर रखा था, कि होली में घर जाऊंगा तो बीवी बच्चों को होली में नए कपड़े और नये जूते और चप्पल देगा। पर उसे क्या पता था कि जिनके लिए वह यह सब खरीद रहा है उनका चेहरा भी देखना नसीब नही होगा। कल जब रात मोहन अपने घर पहुँचा उसे पता चला कि जिनके लिए वह सामान लेकर आया था वह सब अब इस दुनिया मे नही है तो मोहन के दुख का ठिकाना नही रहा, उसको तड़पता देख वहां मौजूद लोगों में शायद ही ऐसा कोई बचा हो जिनकी आंखे नम न हुई हो।

आज किया गया अंतिम संस्कार

आज नम आंखों से हजारों की संख्या में ग्रामीण मोहन के दुख में शामिल हुए तीनों मृतआत्माओ के अंतिम संस्कार किया गया। पूरे नगर में इस घटना से जहां दुख व्याप्त है वहीं इस घटना को लेकर शांत और अपराध की काली छाया से सुरक्षित ग्रामवासी चिंतित भी है। घटना का राज पुलिस जल्दी से जल्दी उजागर करे और घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000