लेफ्टिनेंट दिव्यांश जैन के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

Listen to this article

लेफ्टिनेंट बनने के बाद नगर आगमन पर नगरवासियों ने किया स्वागत

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 दिसंबर 2021,  हम शौभाग्यशाली हैं कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया और इसी स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने हेतु सरहदों पर तैनात होकर ऐसे ही सैनिक हमें चैन से रहने का मौका दिलाते हैं, और जरूरत पड़ने पर जीवन तक न्यौछावर कर देते हैं। इसी कड़ी में डिण्डौरी जिले के होनहार सपूत दिव्यांश जैन ने हाल ही में राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति में देहरादून में अन्तिम पासिंग आउट परेड में भाग लेकर लेफ्टिनेंट पद के पर चयनित हुए। धन्य है माँ नर्मदा की माटी, जिन्होनें ऐसे सपूत को जन्म दिया जो देश पर मर मिटने के लिए अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश के पहरेदार बने ।

पिता दिनेश जैन एवं माता शिल्पा जैन के हाथों बैच पहनकर लेफ्टिनेंट बनकर डिण्डौरी जिले का नाम रौशन करते हुए पहली बार 13 दिसम्बर सोमवार को अपने गृहग्राम पहुँचे, दिव्यांश जैन डिण्डौरी की पृष्ठभूमि में पले बढ़े महज 18 वर्ष की उम्र में देश की सबसे कठिन परिक्षा NDA में प्रथम प्रयास में ही पास किया और अपनी ट्रेनिंग के दौरान 2020 में 7.8 रैंक के साथ सेना का टॉर्च मैडल हासिल किया व इलाहाबाद जोन से NDA में सिलेक्ट होने वाले एकमात्र डिविजनल कैडेट कैप्टेन बने। दिव्यांश ने महज 18 साल की उम्र में NDA का कोर्स कर लेफ्टिनेंट बनने का लक्ष्य प्राप्त किया।

पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे लेफ्टिनेंट दिव्यांश का स्वागत जुलूस कॉलेज तिराहा से प्रारंभ होकर उनके निज निवास खनूजा कॉलोनी पहुँचा। नगर में जगह-जगह उनका फूल मालाओं से लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता एवं उनके परिजनों को उनके इष्ट मित्रगणों ने बधाइयां भी दी।

दिव्यांश के स्वागत के लिए नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, उपाध्यक्ष महेश पारासर,डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम, भा.ज.पा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत,भाजपा नेत्री सपना जैन, वरिष्ठ पार्षद रीतेश जैन / सैफी खान पुरुषोत्तम विश्वकर्मा एवं समस्त पार्षदगण सहित नगर के गणमान्य नागरिक स्वागत कार्यक्रम में मौजूद रहे।

(प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000