चाड़ा बना अब आदर्श ग्राम जानिए कैसे

Listen to this article

जनपथ टुडे 07/11/2024 कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत ग्राम चाड़ा को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के संबंध में नीति आयोग दिल्ली के अधिकारी एसआरओ रामराव मुण्डे एवं सीनियर कंसलटेंट आरिफ अख्तर की उपस्थित में बैठक हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग भारती मेरावी, जिला योजना अधिकारी ओपी सिरसे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने नीति आयोग के अधिकारियों के समक्ष बजाग तहसील के ग्राम चाड़ा की आधारभूत जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम चाड़ा में कुल जनसंख्या 1087 है, जिसमें से पीव्हीटीजी जनसंख्या 585 है। चाड़ा ग्राम अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है एवं बैगा समुदाय यहां मुख्य रूप से निवासरत हैं। चाड़ा को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाना है, जिसके लिए नीति आयोग के अधिकारियों ने कार्ययोजना बनाने पर संबंधित विभाग अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना, नलजल योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनधन योजना सहित अन्य शासकीय योजना का लाभ यहां के रहवासियाें को दिया जा रहा है। इनमें से कई योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त किए जा चुके हैं। शेष कार्यों को पूरा करने के लिए योजनागत रूप से कार्य किए जा रहे हैं।

चाड़ा में अब मोबाईल कनेक्टिविटी की भी शुरूआत हुई है। नीति आयोग के अधिकारियों ने चाड़ा को आदर्श ग्राम के रूप में बनाने के लिए ग्राम में सतत आजीविका का विकास करने के लिए कहा। स्थाई और निरंतर आजीविका के माध्यम से सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। इसके लिए सभी विभाग कार्य योजना बनाकर अपने प्रस्ताव भेजें और क्रियान्वयन करें, जिससे आदर्श ग्राम के रूप में विकास हो सकेगा। विकासात्मक कार्यों की प्रगति का अवलोकन करने के लिए निरीक्षण करते रहें। नीति आयोग के अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ आदर्श ग्राम बनाने के लिए चाड़ा का निरीक्षण किया और क्षेत्र को विकसित करने के लिए कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000