
पुलिस अधीक्षक ने अनुभूति शुक्ला को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 मार्च 2021, जिला स्तरीय वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पुलिस कप्तान संजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप में जिले से सम्मिलित हुई अनुभूति शुक्ला को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया।
.
गौरतलब है कि अनुभूति शुक्ला जनवरी माह में हिमाचल प्रदेश के नारकंडा (शिमला) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 27 वे एडवेंचर कैंप हेतु चयनित हुई थी। आयोजन की विभिन्न गतिविधियों में उन्होंने सफलतापूर्वक हिस्सा लिया था जबलपुर संभाग से इस आयोजन हेतु चुनी गई वे अकेली महिला खिलाड़ी थी। अनुभूति पूर्व में बास्केट बॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले की ओर से हिस्सा ले चुकी है। आर्ट मिशिया कॉलेज इंदौर से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री कर रही अनुभूति शुक्ला मदर टेरेसा स्कूल डिंडोरी की छात्रा रही है।
.
आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, खेल अधिकारी व्ही. के. चौरसिया, खेल प्रशिक्षक आरती सौंधिया, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश सिहारे सहित प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी मौजूद रहे।