हत्या कर ब्रिज के नीचे फेंकी लाश

Listen to this article

जनपथ टुडे, जबलपुर, कछपुरा ब्रिज के नीचे आज एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली है। बताया जाता है कि युवक के चेहरे पर काफी चोट के निशान है। समझ आता है कि लड़ाई झगड़े के दौरान,यह घटना हुई है और साफ मालूम पड़ता है कि युवक की हत्या की गई है। हत्या कर युवक के शव को ब्रिज के नीचे फेंक दिया गया।

बताया जाता है कि मृतक देर रात खाना खाकर टहलने निकला था और वापस घर नहीं लौटा जिसके चलते परिजन उसे तलाशने लगे वही जब परिजनों को युवक के शव की जानकारी मिली तो पूरा परिवार व्याकुल हो गया।

पुलिस द्वारा मृतक का नाम सतीश पटेल बताया जा रहा है जो कि पटेल कॉलोनी का रहने वाला है। वह कल रात को घर पहुंचा और खाना खाकर घूमने निकल गया परिवार के लोगों का कहना है कि काफी देर रात तक सतीश का इंतजार किया गया लेकिन जब सतीश लौटकर नहीं आया तो उनकी तलाश शुरू की गई लेकिन यह किसी को भी पता नहीं था कि सतीश की मौत हो चुकी है और सतीश का शव कछपुरा ब्रिज के नीचे पडा है। परिवार वालों ने भी हत्या की आशंका जताई है।

चेहरे पर चोट के निशान –  पुलिस ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान जैसे प्रतीत हो रहै है। संतोष के चेहरे पर पत्थर से हमला किया गया है हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि हो सकता है कि सतीश पुल से नीचे गिरा हो उसकी चोट हो। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि यह हत्या है या हादसा?

पत्नी ने लगाया था फोन-  पत्नी ने पति से जब पूछा कि कहां जा रहे हो तो सतीश ने कुछ भी नहीं कहा और चुपचाप चला गया फिर जब रात काफी होने लगी तो मैंने दोबारा फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा मृतक की हत्या किसने की है मृतक की पत्नी को भी अभी नहीं पता।

आए दिन हो रही है हत्या

इन दिनों शहर में कहीं न कहीं हत्या की वारदात सामने आ रही हैं। अक्टूबर में ही करीब 4 हत्या की वारदात सामने आए हैं जिनमें से पुलिस ने एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000