
PTA के अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई में शिक्षक द्वारा बच्चों से वसूली करने के लगाए आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अप्रैल 2022,
बजाग विकासखंड के घोपतपुर स्कूल के शिक्षक के द्वारा बच्चों से 100- 100 रुपये लिए जाने की शिकायत जनसुनवाई में पालक संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत घोपतपुर में संचालित शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में राशि ली गई है। आरोप लगाते हुए पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कलेक्टर से शिकायत की।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि संकुल केन्द्र बछरगाँव के अंतर्गत माध्यमिक शाला घोपतपुर में प्रधान पाठक राजकुमार चन्देल के द्वारा विद्यालय में मनमानी की जाती है। शासन के नियमों का अवहेलना करते हुए कक्षा आठवी में अध्ययनरत बच्चों को नवमीं में नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु फार्म नहीं भराया गया। आरोप है कि परीक्षा होने से पहले शिक्षकों के द्वारा प्रत्येक बच्चों से जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 100 – 100 रुपये लिया गया है। यह भी बताया गया है कि प्रधानपाठक के द्वारा एक भी विषय का अध्यापन कार्य नहीं कराया जाता है। अतिथि शिक्षकों के भरोसे विद्यालय का संचालन होता है जिससे शिक्षा का स्तर दयनीय है। प्रधानपाठक स्कूल की गतिविधियों पर ध्यान देते है न ही शासन प्रशासन द्वारा जारी आदेश और निर्देशों का पालन किया जाता है।