
म.प्र. लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढते कदम कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जनवरी 2021, प्रदेश में लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर डिंडौरी ने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नागरिकों का प्री-रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार विभिन्न सोशल मीडिया, माध्यम, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, व्हाॅटसएप ग्रुप में किया जायेगा।
कलेक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, विभागीय अधिकारी, नोडल अधिकारी (लोक सेवा), जिला लोक सेवा प्रबंधक, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक को अपने अधीनस्थ स्टाॅप का प्री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कराने के निर्देश दिए हैं।