कोरोना से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें: जिला कलेक्टर

Listen to this article

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय सभाकक्ष में ली बैठक


जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 दिसंबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैष्विक महामारी है, इससे बचाव के लिए हमेशा कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय डिंडौरी में कोविड प्रबंधन इकाई का गठन किया जाएगा। कोविड प्रबंधन इकाई में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार एवं सहायता में मरीजों को मदद मिलेगी। कलेक्टर झा शुक्रवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देध दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री एमपीईव्ही, सिविल सर्जन डाॅ. अजयराज सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोविड केयर सेंटर और आईसोलेशन वार्ड में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में आक्सीजन प्लांट, सिलेण्डर और दवाईयों की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए नियमित रूप से कोरोना टेस्ट कराने को कहा। कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये जाने पर उन्हें क्वारंटाइन कर उनका उपचार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर झा ने जिला चिकित्सालय में दवाईयों की उपलब्धता एवं कोरोना किट के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दवाईयां एवं कोरोना किट की पर्याप्त उपलब्धता है।कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के पुराने मार्ग को बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग के अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। कलेक्टर ने नगर पंचायत डिंडौरी को कोरोना संक्रमण से बचाव के संदेश और नारों का प्रचार-प्रसार करने को कहा।

उन्होंने जिला चिकित्सालय डिंडौरी में जबलपुर के अच्छे अस्पतालों के नाम व पता का डिस्पले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिससे जबलपुर रैफर होने वाले मरीज अपनी सुविधा अनुसार अस्पतालों का चयन कर सकें। कलेक्टर रत्नाकर झा ने इस अवसर पर जिला चिकित्सालय डिंडौरी का निरीक्षण भी किया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000