
डिंडोरी/ कल पॉजिटिव पाए गए युवक की मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अगस्त 2020, स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात वार्ड नंबर 3 की एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पाजेटिव पाई गई है।
कल देर शाम डीपीएम द्वारा 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजेटिव आने की जानकारी दी गई थी और देर रात दूसरी रिपोर्ट की भी पुष्टि की गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है जिसमें संख्या कुछ अधिक हो सकती है जिनकी कोरोना जांच करवाई जावेगी।
आज कुछ समय पहले संक्रमित पाए गए युवक ने सोशल मीडिया पर अपने और अपनी मम्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों से भी सतर्कता के चलते अपनी कोरोना जांच करवाने की अपील की है