
राजूषा स्कूल में बसंत पंचमी, सरस्वती जयंती मनाई गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 फरवरी 2022, राजूषा हायर सेकेण्डरी स्कूल में बसंत पंचमी, सरस्वती जयंती उल्लासपूर्वक मनाई गई । स्कूल के संस्थापक एवं प्राचार्य डॉ. राज बहादुर सिंह के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिक्षिका श्रीमति पूनम राज ठाकुर, श्रीमति विधि तिवारी एवं कु. वंदना बंशकार ने सरस्वती पूजन के अवसर पर सरस्वती माता के गीतों का सुमधुर गायन किया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्वी तिवारी, जाग्रति पिल्ले, अनवी नामदेव तथा रिदिमा ठाकर के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। गरिमा सोनी, महक खांडे एवं तेजस्व नागेस्वर के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को बसंत पंचमी, सरस्वती जयंती की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बताया कि हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सरस्वती माँ की ही होती है अतः किसी भी कार्य का प्रारंभ माँ सरस्वती जी के स्मरण से ही करना चाहिए। इससे हमारे कार्य के सफल होने की सम्भावनाऐं बढ़ जाती हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। शिक्षिका श्रीमति नीतू नामदेव ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए माता सरस्वती की पौराणिक कथा बताई।