किवटी ग्राम के ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर किया समनापुर मार्ग जाम

Listen to this article

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है जल संकट विरोध और प्रदर्शन को मजबूर हैं ग्रामीण

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मई 2022, डिंडोरी से समनापुर मुख्य मार्ग पर ग्राम क्यूटी के ग्रामीणों ने ग्राम में भीषण जल संकट को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमार्ग को जाम किए जाने की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों को मुख्यमार्ग अवरुद्ध न करने की समझाइश दे रहे हैं। फिलहाल ग्रामीण अपने प्रदर्शन को लेकर मुख्यमार्ग पर जमे हुए हैं ।

जिले में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है और अभी गर्मी के सीजन का काफी समय बाकी है ऐसे में पेयजल सहित निस्तारित पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का विरोध लाजमी है। संबंधित विभाग और जिला प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में जल समस्या के निवारण के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

पहले भी किया जा चुका है जाम :

गौरतलब है कुछ दिनों पहले भी ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया था तब पीएचई के प्रभारी ईई ने व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया था किन्तु अब तक कोई भी व्यवस्था नहीं किए जाने से ग्रामीण परेशान है वहीं पीएचई व्यवस्था नहीं कर पा रहा है जो विभाग की निष्क्रियता को उजागर करता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000