
25 फरवरी को स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 22 फरवरी 2022, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र डिंडौरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम डिंडौरी में स्वरोजगार दिवस आयोजित किया जाएगा। स्वरोजगार दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत जिले के हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से स्वीकृति/ऋण पत्र वितरण किए जाएंगे।
आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं से जुड़े सभी विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में विशेषतः मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।