
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा वनाधिकार दिवस मनाया गया, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 दिसंबर 2020, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी डिंडोरी म.प्र.के द्वारा वनाधिकार कानून स्थापना दिवस मनाया गया। आयोजन जिले के सभी विकास खण्ड में किया गया है। जिसमेँ 7 बिंदुओं पर ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अमरपुर में हरेन्द सिंह मार्को जिला अध्यक्ष डिंडोरी,चमन गोंड,अमित कुन्जाम जी ,फूलसिंह मरावी ,श्रीमती शिया पट्टा जी,श्रीमती फूलवती करचाम,जनवे नेताम,तुलसीराम परस्ते,मनोहर परस्ते,अमान सिंह तेकाम,घनश्याम चिचाम,सुनील मरावी गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लाक अध्यक्ष अमरपुर,सेमलाल पटटा,आदि सेकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को ज्ञापन सौंपा गया है ।