
करंजिया थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, 25 सितंबर 2022, (गनी खान) रविवार को थाना करंजिया में आगामी नवरात्रि पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी करंजिया हरिशंकर तिवारी, हेड आरक्षक प्रवेश पटेल, एवं समस्त पुलिस स्टाफ और नगर के गणमान्य नागरिक जी. एल. राय, करंजिया मुस्लिम समुदाय के सदर यासीन खान, उप सदर मोहम्मद रफीक , लोक सिंह पेंद्रो , पूरन सिंह मरावी उपसरपंच,कलाम खान, मोहम्मद शफी, गनी खान, राकेश सोनी, आशीष गुप्ता, संतोष गुप्ता, आलोक मिश्रा, उमेश राय, राजेश वंशकार, नरेंद्र साहू, नितिन राय सहित सभी समुदाय वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में नवरात्रि पर्व के दौरान समाजिक सौहार्द बनाएं रखने एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया।