
एसडीएम और तहसीलदार ने बांटा सूखा राशन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 मई 2021, शहपुरा एसडीएम अंजू विश्वकर्मा और तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के द्वारा इस महामारी के समय शासन से आए हुए राशन को नगर परिषद की मदद से वार्ड नंबर 1 में निराश्रितो बटवाया गया। तहसीलदार ने जानकारी में बताया की महामारी में जो भी नगर के अंदर गरीब निराश्रित है उन सभी को 5 किलो चावल 1 किलो दाल व सब्जी नगर के सभी वार्डों में निराश्रितों को बटवाया जाएगा।