
मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में पहुंचकर अध्यक्ष ने जानी लोगों की समस्या
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 अक्टूबर 2022, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर अन्तर्गत आयोजित द्वितीय चरण के कैंप वार्ड क्रमांक 13,14 में पहुंच कर हितग्राहियों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को मौके पर ही निराकृत करने का प्रयास भी किया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित शिविर के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।