
अब डिंडोरी में भी होगी इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी
TESLA CAREER INSTITUTE करवाएगा IIT-JEE और NEET-UG EXAMS की तैयारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर 2021, जिले में इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं हेतु अब डिंडोरी में भी छात्र तैयारी कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार TESLA CAREER INSTITUTE करवाएगा IIT-JEE और NEET-UG EXAMS की तैयारी। साथ ही साथ यह इंस्टिट्यूट CBSE , MP BOARD की भी तैयारी विद्यार्थियों को करवाएगा। इस प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट से अब तक 1121 छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश पा चुके हैं।
डिंडोरी में प्रारंभ होने जा रही शाखा में सभी टीचर बाहर के हैं और इनका अनुभव 6 साल से भी अधिक है। कोचिंग में कक्षाएं सातवीं से बारहवीं तक होती है।डिंडोरी में हाल ही में इस इंस्टीट्यूट ने 3 छात्रों को JEE ADVANCED की तैयारी के लिए गोद लिया है जिनका नाम ललिता मरावी, मनीष मरावी, तिलक राज परस्ते है। इन छात्रों ने टेस्ला कैरियर इंस्टीट्यूट को 100% स्कॉलरशिप देने के लिए धन्यवाद दिया।
इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर सुनैना छाबड़ा जो कि जिले के प्रतिष्ठित कारोबारी अशोक छाबड़ा जी की सुपुत्री है, उनका कहना है कि छात्र डिंडोरी जिले का भविष्य है इनको अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाना चाहिए। टेस्ला कैरियर इंस्टिट्यूट, डिंडोरी में एडमिशन लेने के लिए एयरटेल टावर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास संपर्क करे।