
पुलिस ने की तूफान वाहन पर कार्यवाही
सोसल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर कार्यवाही की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 जनवरी 2022, शहपुरा – एक तूफान वाहन जो को सड़क पर अन्य वाहन को कट मार देता है और ऊपर से इसका चालक दादागिरी करता है, जिसका वीडियो सोसल मीडिया में डालने के बाद पुलिस ने कार्यवाही की।
मामले में बताया गया कि वह मॉडल स्कूल प्राचार्य वेद प्रकाश साहू जब बरगांव जा रहे थे तभी बरगांव के पास तूफान वाहन क्रमांक MP20 BA 8376 ने ओव्हर टेक करते समय कट मार दिया जिसमें प्रचाय वेद प्रकाश साहू बाल बाल बचे,। साथ ही जब उन्होंने ने इसका विरोध किया तो वहां चालक दादागिरी करने लगा जिसके बाद तूफान गाडी में ठूस टूश कर भरी सवारी का वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में डाला गया। जिसके बाद थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दाहिया ने वाहन को थाने में खड़ा करा लिया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।