
जबलपुर में कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के जुआ फड़ पर 200 पुलिस कर्मियों का छापा
जुआरियों को बस में ले गए थाने
50 लाखों की रकम मिलने का दावा
तीन राइफल और अन्य असलहे भी जब्त हुए है
जनपथ टुडे, जबलपुर, 7 नवम्बर 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर के घर पर चल रहे जुआ फड़ पर 200 पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके 60 जुआरियों को दबोचा गया। वहीं 3 दर्जन जुआरी भाग निकले। कांग्रेस नेता ने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है। जुआरियों को लाने के बाद थाने का गेट बंद कर पहरा लगा दिया गया।
जप्त नोटों की गिनती के लिए मशीन बुलवाई गई है, फड़ से हथियार भी बरामद हुए है वहीं 200 पुलिस जवानों की टीम की दबिश में पकड़े गए जुआरियों को थाने लाने के लिए बस का भी इंतजाम करना पड़ा।