
ट्रक और बाइक में भिडंत, एक की मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 अक्टूबर 2022, मंडला मुख्य मार्ग पर छपरी तिराहा पर वैशाखु जाति गौंड निवासी ग्राम छपरी, उम्र लगभग 60 साल के वाहन क्रमांक MH 34 BG 9986 से कुचल कर दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची डिंडोरी पुलिस, वाहन चालक फरार। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में बॉक्साइट लोड था।