ब्रजेश धुर्वे बलात्कार ब्लैकमेलिग के आरोप में जेल गया

Listen to this article

डिंडोरी – जनपथ टुडे, 19.02.2020

गणेशपुर, थाना शाहपुर, डिंडोरी निवासी ब्रजेश कुमार धुर्वे पुत्र को कल्पना परस्ते(बदला हुआ नाम) पति.. सिंह धुर्वे उम्र 30 वर्ष निवासी शोभापुर थाना गाड़ासरई की शिकायत पर धारा 376(2)(n),354(c)506(B) आई. टी. एक्ट के तहत थाना राजेन्द्र ग्राम में दर्ज मामले के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार 18,02,2020 को थाने में अपने भाई व भाभी के साथ आकर लिखित शिकायत दी गई जिसके अनुसार फरियादी जो एक शासकीय विभाग में ब्लाक समन्वयक कार्यालय पुष्पराजगढ़ में पदस्थ हैं तथा ग्राम कोहका में निवास करती हैं। ब्रजेश कुमार धुर्वे गणेशपुर द्वारा उससे 2019 में दोस्ती कर ली गई और उसके करीब आकर निजी जानकारी, गलत फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके, फोटो वीडियो बायरल करने की धमकी देकर और जान से मारने की धमकियां देकर, कई बार दैहिक शोषण और बलात्कार किया गया और फिर पीड़िता का मोबाइल, ए टी एम और स्कूटी की चाबी जबरन रख ली और उसके मोबाइल से उसने दिनांक 11.02.2020 से अभी तक अश्लील फोटो व वीडियो लोगों को भेजता रहा।

दिनांक 17 फरवरी को मेरे कमरे पर आया और फिर जबरन बलात्कार किया तब मैने इसकी हरकतों से परेशान हो कर अपने भाई से पूरी घटना बताई और अपने भाई व भाभी के साथ आकर थाने में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज करवाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता से प्राप्त शिकायत की विवेचना कर धारा 376(2)(n)354(c)506(B) ता.हि. 66(c)66(E) आई.टी एक्ट के तहत कायमी कर आरोपी ब्रजेश धुर्वे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000