जिला स्तरीय खेल टेलेंट सर्च 2021 अभियान का आगाज़

Listen to this article

शहपुरा में हुआ आयोजन

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अगस्त 2021, पुलिस विभाग (खेल एवं युवा कल्याण विभाग), स्कूल शिक्षा एवम् आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से शनिवार को खिलाड़ियों के टेलेंट सर्च 2021 अभियान का आगाज हुआ।

जिला स्तर पर आयोजित सप्ताह भर चलने वाले इस टेलेंट सर्च कार्यक्रम में विकासखंड स्तर पर शहपुरा स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में मेहंदवानी और शहपुरा के बच्चों के बीच खेल स्पर्धा आयोजित की गई। जिसका पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं एसडीएम शहपुरा काजल जावला द्वारा शुभारंभ किया गया।

विदित होवे कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दो दिवस पूर्व गुरुवार को खेल मैदान का निरीक्षण कर उक्त टैलेंट सर्च अभियान सफल बनाने रूपरेखा तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये थे। जिसके तारतम्य मे मेहंदवानी एवं शहपुरा विकासखंड के दूरदराज के स्पर्धा में पंजीकृत स्कूली छात्र छात्राओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। शनिवार को आयोजन के दौरान खिलाड़ी बच्चों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत 600 मीटर दौड़, 50 मीटर डैश , सिट अप, पुशअप फ्लेमिंगो टेस्ट, सीट रीच परीक्षण की 7 विधाओं में 190 छात्र-छात्राओं की क्षमताओं का आकलन किया गया। जिसकी जानकारी संबंधित विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जावेगी। जहां से चिन्हित किए गए छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।

 

जिला स्तर पर चयनित सभी युवा खिलाड़ियों को संभाग,राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। शहपुरा में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में SP अमित कुमार के निर्देश एवं SDOP शाहपुरा प्रदीप विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया, ASI शेख आजाद, जुबेर अली,संतोष यादव, दामोदर राव, प्रदीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुनहर मरावी, रुकमणी पासी, आरक्षक आदित्य शुक्ला, महिला आरक्षक अंशिता करपेती,कुसुम लता सहित आरएस गुरुदेव गुतलवाह प्राचार्य, कन्या शाला प्राचार्य श्री सोनी, समन्वयक कैलाश रजक का योगदान रहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000