
करंजिया मुख्य मार्ग पर हटाए गए अतिक्रमण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 फरवरी 2021,करंजिया में जबलपुर – अमरकंटक मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज प्रारंभ हुई।
प्रशासन और स्थानीय व्यवसायियों के बीच इस पर चर्चा कर सड़क के दोनों ओर 20 फिट तक के अतिक्रमण हटाए जाने पर सहमति के बाद अधिकतर लोगों द्वारा सहयोग करते हुए खुद अपने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बाजार चौक में की जा रही है।
आज राजस्व और पुलिस व प्रशासन की देखरेख में करंजिया में सड़क के किनारे के अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है, जिसमें नायब तहसीलदार दिनेश बरकड़े, राजस्व निरीक्षक संतलाल उइके, हल्का पटवारी जितेंद्र रजक व पटवारी शैलेन्द्र मार्को नंद कुमार परस्ते ग्राम कोटवार तथा पुलिस अमला कार्यवाही में शामिल है।
गौरतलब है कि मुख्य मार्ग होने की वजह से दुकानों के सड़क तक लगने से आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है ऐसे में तहसीलदार की सूझबूझ से सभी व्यापारियों में प्रशासन को सहयोग देते हुए सड़क के दोनों ओर 20 फुट की दूरी तक के अस्थाई अतिक्रमणों को हटा लिया गया। नगर में अभियान प्रशासन और आमजन के सहयोग से शांतिपूर्वक जारी है।