
उत्कृष्ट विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न आयोजन संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 अक्टूबर 2022, उत्कृष्ट विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत वॉल पेंटिंग एवं चित्रकला रंगोली का आयोजन किया गया। प्रभारी ए के झारिया, श्रीमती वेदवती सिंह राव, सिंध राम एवं इमरान मलिक की उपस्थिति में संपन्न व हुआ।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर चित्र के माध्यम से समाज में फैल रही नशा की बीमारी से चेतना लाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख एस. के. द्विवेदी वरिष्ठ व्याख्याता ललित पारदी प्रधानाचार्य, जी.एस. तेकाम, श्रीमती लतिका डेनियल, श्रीमती हनसा तेकाम एवं पी एस कुशराम आदि की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें अन्य शालेय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।