
मिट्टी-मुरूम का अवैध खनन और परिवहन करने पर कार्रवाई की जाएगी: कलेक्टर
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की बैठक में दिए निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 अगस्त 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने सडक निर्माण के लिए चिन्हित खदानों से ही मिट्टी-मुरूम खनन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन या परिवहन नहीं होना चाहिए। जिले में अवैध खनन या परिवहन करने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी।
ठेकेदार सडक निर्माण के लिए चिन्हित खदानों से ही मिट्टी-मुरूम का खनन करेंगे। जिससे शासन को राॅयल्टी प्राप्त हो सके। कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग, पीएमजीएसवाय और पीआईयू के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण एजेंसी निर्माण कार्याें को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने निर्माण कार्य विलंब होंने पर विभागीय अधिकारियों को पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। सभी शासकीय निर्माणाधीन भवनों को एप्रोच मार्ग और जल जीवन मिशन से जोडा जाए। जिससे आवागमन सुविधा और पेयजल की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने इसके बाद नहर निर्माण कार्याें की समीक्षा की। जल संसाधन विभाग के द्वारा बताया गया कि जिले में 38 नहरों का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री झा ने समस्त नहरों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त नहरों को दुरूस्त करने को कहा गया। कलेक्टर ने इस दौरान एकलव् य आदर्श आवासीय विद्यालय में भवन निर्माण, कन्या शिक्षा परिसर, जिला मुख्यालय में कम्प्यूटर सेंटर, कन्या छात्रावास के निर्माण कार्याे को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जनपद पंचायत समनापुर में ग्राम मोहती से दामी तितराही मार्ग के निर्माण कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने सडक निर्माण के लिए सडक के आजू-बाजू की मिट्टी-मुरूम का खनन नहीं करने के निर्देश दिए। सडक निर्माण कार्य और पुल-पुलियों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा। ग्राम नीम टोला तक सडक मार्ग के लिए वन विभाग से अनुमति लेकर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण में ठेकेदार के द्वारा विलंब करने पर रिटेंडर किया जाए, जिससे सडक निर्माण का कार्य पूरा हो सके।
कलेक्टर श्री झा ने एमपीआरडीसी के द्वारा जनपद पंचायत समनापुर-बोंदर मार्ग के निर्माणाधीन पुल-पुलियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि पुल-पुलियों का निर्माण अपूर्ण है। जिससे आवागमन बाधित हो रही है। कलेक्टर श्री झा ने पुल-पुलियों का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा करने निर्देश दिए।