
रेत खदान में बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में कार्यवाही की मांग
जनपथ टुडे, 20 अगस्त 2020, डिंडोरी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर ने जिले में रेत के अवैध खनन का आरोप लगाते हुए दिवारी रेत खदान में विगत 14 अगस्त को श्यामवती की मौत ट्रैक्टर से दबकर होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए। बरसात के दौरान शासन के प्रतिबंध के बाद भी रेत निकासी बंद नहीं होने की बात कहते हुए बुजुर्ग महिला की मौत की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने तथा पीड़िता के परिजनों को मुआवजा राशि दिलवाए जाने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक डिंडोरी को ज्ञापन सौंपा ।