
किसान से पांच हजार की रिश्वत लेते सीएमओ रंगे हाथ पकड़ाया
जनपथ टुडे, भोपाल, 17 सितंबर 2021, मंदसौर जिले के नगरी नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसंत श्रीवास्तव को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक किसान से कुएं के भुगतान के बदले रिश्वत मांगी गई थी। सीएमओ को आज सुबह उनके घर पर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही नहीं जा रही है।