
रक्षित केंद्र में पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जून 2021, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक कुमार लाल एवं अनु. अधिकारी पुलिस रवि प्रकाश के द्वारा रक्षित केंद्र में वृक्षारोपण किया गया। यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी एवं रक्षित केंद्र सूबेदार कुँवर सिंह द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने कहा कि नियमित संरक्षण एवं संवर्धन कर अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण करें। वृक्षों से जल संचय भी बना रहता है इसीलिए पुलिस लाइन सहित सभी थानों में पौधारोपण किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पौधरोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। यह किसी एक व्यक्ति के वश की बात नहीं है। पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जिले को स्वच्छ, हरा-भरा तथा खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उसके नियमित देखरेख की अपील की।