
धान खरीदी केंद्र अमरपुर में आई तेजी
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, 3 जनवरी 2020, अमरपुर ब्लाक मुख्यालय जहां धान खरीदी का काम आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमरपुर द्वारा किया जा रहा हैं, जो ब्लाक का सबसे बड़ा धान खरीदी केंद्र माना जाता हैं।
धान विक्रय करने में किसानों को शुरुआती दौर में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था और किसानों द्वारा विगत 23 दिसंबर को धरना देकर धान खरीदी प्रक्रिया का विरोध जताया तब प्रशासन के लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया और अब तक मात्र 1123.60 क्विटल ही खरीदी हो सकी थी फिर किसानों की आवक में तेजी आई 1 जनवरी तक 8636 क्विटल पहुंच गई, खरीदी केन्द्र में भारी भीड़ देखी जा रही हैं, कारण कि खरीदी 16 जनवरी तक ही किया जाना हैं। समय कम हैं और किसान ज्यादा बचे हुए हैं, सभी को इंतजार हैं मैसेज आने का किसानों द्वारा अपनी अपनी उपज खरीदी केंद्र में लाकर रख ली गई हैं, ताकि मैसेज आते ही तुलाई कार्य शुरू हो सके। वर्तमान में खरीदी केंद्र प्रांगण की जगह भर गई है परन्तु परिदान होने से जगह खाली होती जा रही हैं।