
NSUI ने मांगा गृहमंत्री (राज्य) का इस्तीफा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6अक्टूबर 2021, अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला डिंडोरी ने जिला अध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते के नेतृत्व में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा और लखीमपुर खीरी में हुई दुखद घटना के विरोध में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगा और उनके पुत्र को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
ज्ञापन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से गृह राज्य मंत्री और उनके पुत्र पर सुनियोजित तरीके से किसानों पर हमला कर जीप चढ़ा कर उन्हें मार देने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि एफ आई आर दर्ज हो जाने के बाद भी मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी न होने से यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो गया है। तानाशाही का राज कायम है, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन लखीमपुर खीरी में हुई घटना की घोर निंदा करता है।मृतक किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और प्रधानमंत्री से गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा लिए जाने की मांग करता है और ना दिए जाने की स्थिति में महामहिम राष्ट्रपति से गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।