निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता सहित मांगी रिपोर्ट -कलेक्टर

Listen to this article

जनपथ टुडे 24 जनवरी कलेक्टर हर्ष सिंह ने गुरूवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर स्वीकृत कार्य, कार्य आदेश, टेंडर, निर्माणाधीन कार्य, निर्माण कार्य की गुणवत्ता सहित अन्य कार्यों के प्रगति की जानकारी ली।  उन्होंने कहा कि सडक निर्माण कार्य दृश्यता मानक, स्लोप, क्वालिटी टेस्टिंग आदि कार्यों को मानक स्तर पर पूरा करें। निरीक्षण के दौरान जिन बिन्दुओं पर सुधार कार्य करने के निर्देश दिए थे, उन बिन्दुओं पर आवश्यकता कार्यवाही करें। सडक निर्माण कार्य में स्वीकृत ड्रांइग डिजाइन के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्य करें। निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली संरचनाओं को तत्काल सुधारें।

निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वीकृत कार्यों के लिए अग्रिम कार्रवाई जल्द से जल्द करें। प्रचलित कार्यों में सभी विभाग यह निश्चित करें कि लेआउट डिजाइन के अनुरूप ही कार्य पूरा हो। इसके लिए सतत निरीक्षण करते हुए समय-समय पर आवश्यक जांच करें। पूर्ण हो चुके कार्यों को संबंधित विभाग को शीघ्र सौंपे। संधारण कार्यों के लक्ष्य को समय पर पूरा करें और गुणवत्ता की सतत निगरानी करें। सभी संबंधित विभाग निर्माण एजेन्सियों के कार्य का निरीक्षण कर रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करें।

कलेक्टर हर्ष सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के निर्माण कार्य, पीएमजीएसवाय के ब्रिज, सीसी रोड, बजाग-चाडा रोड, पीएम जनमन के निर्माणाधीन कार्य, मरमत कार्य, जल संसाधन के मध्यम एवं लघु सिंचाई परियोजना, पीआईयू के छात्रावास एवं विद्यालय निर्माण कार्य, सर्व शिक्षा अभियान के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य, विद्यालयों में खेल मैदान, पीएमश्री, सीएमराईज स्कूल, पुलिस हाउसिंग के प्रचलित कार्य, नगर परिषद की सीसी रोड, नाला निर्माण, स्ट्रीट पोल, कायाकल्प 2.0, अमृत 2.0, श्रमिक शेड निर्माण कार्य, आरईएस विभाग के संचालित कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन कार्यों के वर्तमान प्रगति की जानकारी ली।कुंडम-शहपुरा, शहपुरा-डिंडौरी, डिंडौरी से सागरटोला तक किए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 45 के निर्माण कार्य की समीक्षा की।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, सहित आरईएस, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, पीएमजीएसवाय, जल संसाधन, पुलिस हाउसिंग बोर्ड, एनएनएआई, नगर परिषद, शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग सहित सभी निर्माण संबंधी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000