
प्रशिक्षण के पहले हुआ मेडिकल परीक्षण
प्रमोटी प्रधान आरक्षकों का इंडक्शन कोर्स शुरू
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जुलाई 2022, पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर आरक्षक से प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारियों के 31 दिवसीय प्रशिक्षण इंडक्शन कोर्स की शुरुआत सोमवार से पुलिस लाईन में हो गई है।
इसके पूर्व सभी 48 कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में सोमवार की सुबह कराया गया।जिसमें अधिकतर पुलिस कर्मियों में रक्तचाप, शुगर और पेट संबंधी विकारों की शिकायतें पाई गईं।जिनके मद्देनजर चिकित्सकों ने समय पर खानपान,भोजन और नियमित योगा की सलाह दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा प्रशिक्षण आरंभ करने के पूर्व सभी कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों को शारीरिक बीमारिययों एवं मानसिक तनाव समस्याएं एवं निवारण, व्यायाम, योग, भोजन, परहेज आदि के विषय में समझाईश दी गई तथा प्रशिक्षण के दौरान कानूनी शिक्षा, विधि विज्ञान विषयों को अच्छे से समझने तथा इसका लाभ लेते हुए सर्विस के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने के गुण बताते हुए जागरूक किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा उपाध्याय ने भी कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों को प्रशिक्षण के लाभ से अवगत कराया है। इस दौरान रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर और सूबेदार कुंवर सिंह मौजूद रहे।