
रोड निर्माण के लिये कर रहे थे अवैध उत्खनन, SDM ने की कार्यवाही
पोकलेन और डम्फर जप्त
खनिज माफिया में हड़कंप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 2021, सोमवार देर शाम बजाग तहसील अंतर्गत सारंगपुर में SDM महेश मंडलोई ने छापामार कार्यवाही कर अवैध उत्खनन करते पोक्लिन और परिवहन करते डंफर को जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग क्षेत्र के सारंगपुर ग्राम में पटवारी हल्का नम्बर 184 में बिना अनुमति रात के अंधेरे में अवैध रूप रोड निर्माण के लिये ठेकेदार मुरम का उत्खनन कर रहा था। जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडोरी द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।पूछताछ के दौरान वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके जिसके चलते पंचनामा उपरांत वाहनों की जप्ती कर पुलिस थाना बजाग के सुपुर्द किये गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडे कंस्ट्रक्शन कम्पनी अनूपपुर द्वारा बजाग से सारंगपुर तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहाँ ठेकेदार मनमानी पूर्वक निजी भूमि से बगैर अनुमति मुरुम का दोहन व्यावसायिक कार्य मे कर रहा था, जिसके विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है।