
दुर्दशा का शिकार टिकरीपिपरी मार्ग परेशान होते वाहन चालक
घटिया और गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण, उपेक्षित ग्रामीणजन
निर्माण एजेंसी की खुली लापरवाही और भ्रष्टाचार का नमूना है मार्ग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जनवरी 2021, जिले के ग्रामीण अंचलों में घटिया निर्माण और गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य और भ्रष्टाचार की बलि चढ़ चुकी करोड़ों रुपयों की राशि का नमूना दिखाई देता है नेवसा से टिकरी पिपरी, नारांडीय मार्ग पर जहां सड़क के नाम पर सिर्फ उखड़ी हुई गिट्टी और उड़ती हुई धूल ही नजर आती है। वहीं यहां से वाहन निकालना किसी सजा से कम नहीं है किन्तु इसके बाद भी जिम्मेदार विभागों की आंखे नहीं खुल रही न ही प्रशासन को ग्रामीणजन की समस्या की कोई परवाह नज़र आती है, सालों से इस मार्ग से गुजरने वाले परेशान है।
इस घटिया सड़क निर्माण की न कभी कोई जांच हुई न किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही जबकि मार्ग की हालत देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों को किनारे रख कर मनमाना निर्माण कार्य किया है और संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की लापरवाही साफ जाहिर होती है तब भी इस तरह के घटिया निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जनप्रतिनिधि हो या फिर प्रशासन उनकी भूमिका पर भी सवाल जरूर उठते है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस निर्माण कार्य की जांच करवाई जावे और दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही कर शीघ् सड़क का सुधार कार्य करवाया जावे।