
दुर्गा विसर्जन प्रारंभ, चल समारोह और रावण दहन का आयोजन स्थगित
जनपथ टुडे, 26 अक्टूबर 2020, डिंडोरी जिला मुख्यालय में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम का प्रारंभ हो चुका है। आज परंपरानुसार होने वाला चल समारोह और रावण दहन का कार्यक्रम प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है।
पुरानी डिंडोरी से प्रतिमा विसर्जन हेतु निकालना प्रारंभ हो गई है, सभी समितियां अपनी सुविधा के अनुसार मूर्ति विसर्जन हेतु नर्मदा तट की ओर ले जाने की तैयारियां कर रहा है। कुछ प्रतिमाएं विसर्जन हेतु निकल गई हैं। मूर्ति विसर्जन के दौरान अत्यधिक भीड़ भाड़ और गाजे-बाजे पर रोक है।
धीरे-धीरे सभी समितियों के विसर्जन की तैयारी चल रही है, सीमित संख्या में सादगी से मूर्ति विसर्जन का क्रम प्रारंभ हो चुका है नगर में आज भंडारों का भी आयोजन भी नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि दशहरे के चल समारोह के दौरान नगर में जगह जगह विशाल भंडारों का आयोजन किया जाता था।
जिला मुख्यालय की पूर्णत शांति है, पुलिस पूरे शहर में मुस्तैद है, नगर की वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।