
प्रवीण पटेल को पितृ शोक
अनिल पटेल ( “अन्नू”) का ह्रदय घात से निधन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जून 2023, एचडीएफसी बैंक में कार्यरत प्रवीण पटेल के पिता वन विभाग से सेवा निवृत श्री अनिल पटेल “अन्नू पटेल” का मंगलवार को हृदयगति रुक जाने से जिला चिकित्सालय में निधन हो गया।
पटेल का अंतिम संस्कार मंगलवार को शाम 5 बजे शांतिनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा।