
युवा व्यवसाई संजीव खनूजा नहीं रहे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 मई 2021, नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यापारी संजीव खनूजा जी (खनूजा फैशन हाउस) का आकस्मिक निधन रात्रि लगभग 1 बजे हो गया। गौरतलब है कि उन्हें कल शाम अचानक जबलपुर से उपचार हेतु नागपुर ले जाया गया जहां देर रात उनका निधन हो गया।
मृदुभाषी मिलनसार संजीव खनूजा के निधन की खबर से जिले भर में शोक व्याप्त है।