
केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जुलाई 2020, जिले के प्रवास पर आज अमरपुर, समनापुर का दौरा कर शाम डिंडोरी विश्राम गृह पहुंचे केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने हाई स्कूल परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
प्रियासी पटले, आस्था चौरसिया, शेरमिन खान, अभिषेक ठाकुर, यशराज सिंह व प्रियंका साहू को सम्मानित किया गया। सभी को केंद्रीय मंत्री द्वारा उपहार भेट किए गए और सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक, भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, पार्टी के वरिष्ठनेता, कार्यकर्ता व पत्रकार उपस्थित थे।