
दिनभर हुई झमाझम बारिश, किसानों के लिए रही राहत भरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 फरवरी 2021, जिला मुख्यालय में आज रुक-रुक कर दिन भर बरसात होती रही। शहर की सड़के सराबोर नजर आई वहीं बरसात लोगों के कामकाज में बाधा बनती रही। मौसम में बरसात से खासी ठंडक हो गई है, एक और जहां किसानों ने इस बरसात से राहत की सांस ली है तो वही आमजन और दुकानदार परेशान नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में आज दिन भर बरसात का दौर चलता रहा। जिसको देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड का असर फिर बढ़ेगा।
गेहूं की बढ़ती हुई फसल जहां सिंचाई के इंतजार में थी उसके लिए आज अमृत वर्षा हुई है वहीं जानकारों की माने तो दाल और दलहन के लिए आज का पानी फसल को प्रभावित कर सकता है। जिले के कुछ एक क्षेत्रों से ओले गिरने की खबरे भी आ रही है। बताया जाता है कि शहपुरा अन्तर्गत कुछ गांवों में बारिश के साथ ओले भी गिरे है।