
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कर रहे विरोध
संघ ने आंदोलन तेज करने का किया ऐलान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, शहपुरा, 22 मई 2021, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी के संविदा स्वास्थ्य कर्मी 90 प्रतिशत वेतन की मांग को लेकर सांकेतिक रूप से बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए अस्पताल में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। जिसके चलते संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। तीन दिन तक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल में काम करते हुए बाह में काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए काम करेंगे और मांग पूरी नहीं होने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आगामी 24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। कोरोना महामारी के दौरान संविदा स्वास्थ्यकर्मी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे है। इसके बावजूद सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है जिससे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका है। आगामी 24 मई से आंदोलन तेज हुआ तो निश्चित है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा जाएंगी और मरीज सहित आमजनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।