
कलेक्टर श्री कार्तिकेन ने कारोपानी में गौशाला का निरीक्षण किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी,10 सितंबर 2020, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को ग्राम कारोपानी जनपद पंचायत बजाग में निर्माण किये गए गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं को रखकर उनकी नियमित रूप से देखभाल की जाए। गौशाला में पशुओं के लिए चारागाह और पानी का समुचित प्रबंध हो। पशुओं को बांधने के लिए हुक लगाया जाए। पशुओं के गोबर से खाद या गोबर गैस बनाई जाए, दूध की मार्केटिंग की जाए। उन्होंने गौशाला में पशुओं के लिए आवास स्थल, चारा-भूसा कक्ष, चौकीदार कक्ष का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान ग्राम पंचायत कारोपानी में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं के द्वारा गौशाला के कार्याें में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लापरवाही बरतना बताया गया। कलेक्टर ने महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सचिव ग्राम पंचायत को गौशाला के कार्याें में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री बघेल, उप संचालक कृषि श्री पी.डी. सराठे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग श्रीमति स्वाति बघेल, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।