
SDM काजल जावला ने किया “जल जीवन मिशन” के कार्यों का निरीक्षण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, शहपुरा, 26 अक्टूबर 2021, विकासखंड डिंडोरी के ग्राम कनेरी माल में मंगलवार 26 अक्टूबर 2021 को SDM काजल जावला द्वारा “जल जीवन मिशन” अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के SDO शिवम सिन्हा एवं मेहदवानी जनपद सी.ई.ओ के साथ किया गया।
ग्राम कनेरी माल में “जल जीवन मिशन” के तहत नल जल योजना के रेट्रोफिटिंग का कार्य चल रहा है शहपुरा SDM द्वारा विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार से योजना से संबंधित जानकारी ली गयी एवं विभिन्न टोलो मंजरों बिछाई जा रही पाइप लाइन, वितरण नलिकाओं को बिछाने हेतु की जा रही खुदाई का निरीक्षण किया। SDM द्वारा योजना के तकनीकी पहलुयों का सूक्ष्मता से जायजा लिया गया, पाइप लाइन नेटवर्क की ड्राईंग उच्च स्तरीय टंकी की डिज़ाइन ड्राइंग को समझते हुए चल रहे कार्य को समय पर और जल्द से जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया गया। मोटर की क्षमता एवं अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का मुआयना किया गया।
संयुक्त निरीक्षण में पदाधिकारियों द्वारा नल जल योजना के सभी अवयवों जैसे उच्च स्तरीय टंकी, सम्प वेल, पाइप लाइन, नल कूप, के स्थल का भ्रमण किया गया। ग्राम कनेरी माल में योजना के तहत कूल 6 टोलों में 400 घरेलू कनेक्शन दिया जाना है योजना कार्य प्रगतिरत है।
ठेकेदार को समय पर कार्य पूर्ण करने एवं मटेरियल के टेस्ट समय पर करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्कूल आंगनबाड़ी एवं अन्य शासकीय संस्थाओं में पेयजल व्यवस्था के कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। एस. डी. एम. द्वारा स्थल पर साइट आर्डर बुक में भी अपना निरीक्षण टीप दर्ज किया गया।