
अनूपपुर/ दवा खरीदी में गड़बड़ी पाए जाने पर CHMO निलंबित
जनपथ टुडे, अनूपपुर, 19 सितंबर 2021, अनूपपुर जिले में वर्ष 2019 में मलेरिया विभाग में भर्ती और 2020 में दवा खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CHMO डॉ. बी.ड़ी. सोनवानी को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर डॉ सुरेश चंद्र राय को सीएचएमओ का प्रभार दिया गया है। हमेशा चर्चाओं में रहने वाले डॉक्टर सोनवानी को गत जून महीने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें फील्ड पर काम करने लायक नहीं बताते हुए, कार्यालय में अटैच करने की टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें पद से हटा भी दिया गया था, लेकिन न्यायालय से स्थगन आदेश मिलने के बाद से वह सीएचएमओ के पद पर बने हुए थे।
डॉक्टर सोनवानी के CHMO रहते मलेरिया विभाग में हुई भर्ती में अनियमितता होने की शिकायतें भोपाल तक पहुंची इसके बाद उनके विरुद्ध स्थानीय दवा खरीदी में सेवा शर्तों का उल्लंघन कर 30 करोड़ रुपए की खरीदी की शिकायत हुई थी। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध रीवा द्वारा की जा रही है माना जा रहा है कि उन्ही कारणों से संचनालय स्वास्थ्य सेवाए द्वारा गत दिवस उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।