यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों ने डिंडोरी मंडला मार्ग फिर किया चका जाम

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 जुलाई 2022, (प्रकाश मिश्रा) जिले में यूरिया की कमी लंबे समय से बनी हुई है। खरीफ सीजन में किसानों को वर्तमान में यूरिया की काफी आवश्यकता है, लेकिन यूरिया न मिलने के चलते किसान परेशान हैं। परेशान किसानों ने सोमवार की दोपहर एक बार फिर मंडला बस स्टैंड स्थित मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भंडारण केंद्र के सामने डिंडौरी मंडला मार्ग पर चकाजाम कर दिया। सूचना मिलते ही यातायात का अमला मौके पर पहुंच गया और ग्रामीण किसानों को समझाइश देना शुरू किया।

किसानों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें खाद की जरूरत है लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वे पिछले कई दिनों से गोदाम के चक्कर काटने मजबूर हैं। गोदाम प्रभारी ने बताया कि जिले में यूरिया की कमी है और सबसे अधिक मांग यूरिया की ही किसान कर रहे हैं। इस संबंध में उपसंचालक कृषि अश्वनी झारिया ने बताया कि मंडला के चिरईडोंगरी और जबलपुर के कछपुरा में रेक लग गया है। दोनों स्थानों से लगभग पांच पांच मैट्रिक टन यूरिया जल्द ही डिंडौरी पहुंचेगा। उसके बाद किसानों को यूरिया उपलब्ध हो पाएगा। वहीं गोदाम प्रभारी का कहना है कि जिले के लिए 200 टन यूरिया की मांग है, लेकिन अभी तक जिले को यूरिया की आपूर्ती नही की गई है।

इसी बीच किसानों की समस्या की जानकारी लगने पर डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम भी विपणन् संघ के गोदाम पहुँच गये उन्होंने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए किसानों की मांगों को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि किसानों की इस समस्या और उनके मांग का समर्थन करता हूं और यूरिया की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए।

नगद खाद के लिए जिले भर के किसान परेशान

किसानों के सामने दूसरी समस्या यह भी है कि किसानों को सोसायटी से सिर्फ किसान क्रेडिट कार्ड पर ही खाद मिल रही है। जबकि जो किसान नगद राशि दे कर खाद लेते है उन्हें डिंडोरी से खाद लाना होता है। विगत वर्ष में कृषि विभाग द्वारा सभी किसानों को सोसायटी से खाद देने के निर्देश जारी किए गए थे, इस व्यवस्था से सभी किसानों को सुविधा मिल रही थी किसान पुनः उसी तरह की व्यवस्था किए जाने की भी मांग कर रहे है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000