
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पंचायत सचिव
लोकायुक्त की कार्यवाही
जनपथ टुडे, गुना, 23 फरवरी 2022, ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने बुधवार को दोपहर कार्यवाही करते हुए देवनारायण शर्मा पंचायत सचिव को आवेदक अरशद खान से ₹40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत गोपालपुर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने वाले ठेकेदार अरशद खान से गुना जनपद की गोपालपुर कटैया पंचायत में पदस्थ सचिव देवनारायण शर्मा ने 5% यानी ₹50000 की मांग की थी मामला ₹40000 में तय हो गया था। ठेकेदार और इसकी शिकायत 21 फरवरी को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में की थी ठेकेदार के मुताबिक पाइपलाइन को हैंड ओवर लेने के नाम पर पिछले 8 महीने से पंचायत सचिव उसे परेशान कर रहे थे और रिश्वत मांग रहे थे।रिश्वत लेने की कार्रवाई गुना हनुमान चौराहे पर हो रही थी वही पंचायत सचिव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिसके चलते चौराहे पर लोगों की भीड़ लग गई। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पंचायत सचिव देवनारायण शर्मा के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।