
वनजन कलाशिविर में गोदना पर आयोजित होगी कार्यशाला
21 से 30 जून तक गाड़ासरई में आयोजित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जून 2022, कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन द्वारा पारम्परिक कला संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से वनजन कलाशिविर का आयोजन किया जाता है। महाकवि कालिदास के साहित्य पर केन्द्रित इस वर्ष का यह आयोजन 21 से 30 जून, 2022 तक महाकवि कालिदास की रचना पर आधारित गाड़ासरई, जिला डिण्डौरी में किया जा रहा है।
आयोजन में आमंत्रित कलाकारों द्वारा बैगा – गोदना, गोण्ड- गोदना, गोण्ड – कोरकू – गोदना, बंजारा – गोदना, भील-भीलाला- गोदना शैली में कालिदास की नायिकाओं का चित्रांकन करेंगे एवं प्रशिक्षुओं को अपनी शैली का प्रशिक्षण देंगे। इस शिविर का उद्घाटन दिनांक 21 जून, 2022 को प्रातः 11:00 बजे गाड़ासरई, जिला डिण्डौरी में होगा। 30 जून को समापन कार्यक्रम में जनजाति विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति महोदय उपस्थित रहेंगे।